डंडापुरा में निर्माणाधीन मकान पर लिफ्ट मशीन लगाई जा रही थी। इसी दौरान 32 वर्षीय मजदूर विनोद रैकवार चौथी मंज़िल से नीचे गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। साथी मजदूरों ने बताया कि वे सभी इसी मशीन पर काम करते थे और हादसा दोपहर में हुआ है।