कुडरो गांव में धान मिल के मशीन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार करीब 3:00 बजे परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान सुलेखा देवी के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद महिला को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन उन्हें निजी क्लिनिक ले गए।