बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालेश्वर के पास NH की लापरवाही से कालेश्वर के ग्रामीण खासा परेशान हैं। मंगलवार सुबह 11:00 विपिन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि NH की बड़ी लापरवाही से सड़क का पानी और माललवा ग्रामीण के घरों में घुस रहा है। उन्होंने NH पर आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के दौरान न द्वारा निकासी और नालियों का निर्माण नहीं किया गया है ।