शुजालपुर गणपति बप्पा मोरया आज शुजालपुर में एकता ग्रुप द्वारा 14 फीट की गणेश प्रतिमा का आगमन फ्रीगंज शुजालपुर शिव मंदिर के पास हुआ बाबा कि मूर्ति इतनी भव्य थी कि मूर्ति को देखने के लिए सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु उमड़े बाबा को प्रथम नगर आगमन पर ढोल डीजे के साथ एकता गणेश उत्सव समिति द्वारा फ्रीगंज के शिव मंदिर पर विराजमान करने के लिए लाया गया