प्रदेश में मानसून मेहरबान हैं वहीं इससे किसान एवं आम आदमी परेशान है, लगातार हो रही वर्षात से अब कंजोली एवं माडापुरा गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, स्थानीय निवासी सूरज परमार ने बताया की बाँध बारेठा का पानी अब गांव में पूरी तरह प्रवेश कर चुका है जिससे घरों में दरार आ चुकी है वहीं कई मकान तो गिरने कागर पर है