मुज़फ्फरनगर पुलिस को ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में तितावी पुलिस ने कर्नाटक से 15 हजार के ईनामी गैंगस्टर के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी फिरोज निवासी शाहदरा दिल्ली का रहने वाला है, जो 2024 के गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। आरोपी पर पांच से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।