भीम विधायक हरि सिंह रावत ने उठाया खनिज कार्यालय का मुद्दा, मंत्री ने दिया सकारात्मक जवाब। भीम विधायक हरि सिंह रावत ने आज विधानसभा में देवगढ़ क्षेत्र में एक नया खनिज सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से सालाना ₹100 करोड़ से ज़्यादा का राजस्व आता है, जबकि इसे संचालित करने के लिए आमेट कार्यालय पर निर्भर रहना पड़ता है।