बक्सर जिले के चौसा प्रखंड स्थित थर्मल पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर कायम आंदोलन के एक आंदोलनकारी की आकस्मिक मौत ट्रेन से कटकर हो गई है. चौसा प्रखंड के बनारपुर के निवासी बताए गए हैं. भूमि अधिग्रहण को लेकर संघर्षशील 70 वर्षीय राम निवास सिंह का अंतिम संस्कार फौजी पुत्र ने बुधवार को 4:00 बजे अपराह्न में किया.