बहुंगरी निवासी कमलाकर पुत्र भुंगल सिंह ने शुक्रवार को गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि दिल्ली से घर आने पर उनकी ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। कमलाकर ने बताया कि वे अकेले थे जब ससुराल वालों ने मारपीट शुरू की। बीच-बचाव के लिए आए उनके पिता और मां को भी मारपीट का शिकार बनाया गया। इस हमले में कमलाकर व उसके साले आदित्य को चोट आई दोनों का आरोप!