सुजानगढ़। शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित भारत हॉस्पिटल एवं पैरामेडीकल कॉलेज में अनियमितताओं तथा भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए नगर के कुछ युवाओं ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसडीएम कार्यालय में सीएम के नाम सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि रेलवे स्टेशन के सामने संचालित भारत हॉस्पिटल में पैरामेडीकल कॉलेज का भी संचालन किया जा रहा है।