बुधवार दोपहर 2:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार हलैना व वैर से नारायणी माता धाम के लिए 19 वी पदयात्रा गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। वैर से 51 सदस्यों के साथ रवाना हुई । जिसको यादराम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वहीं हलैना से 71 सदस्यों के साथ पद यात्रा को जिलाध्यक्ष भगवान सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा अध्यक्ष वैर सरदार बनाफल व हलैना लालाराम स