लखनऊ में पुलिस के खत्म होते खौफ का नजारा तब देखने को मिला जब इंदिरा नगर स्थित खुर्रम नगर चौकी के बाहर दिनदहाड़े नशेड़ी चिलम में गांजा पीते नजर आए। चौकी के अंदर पुलिस मौजूद थी, जबकि बाहर बेखौफ युवक धुआं उड़ाते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद शहर में मादक पदार्थों की बढ़ती बिक्री और नशेड़ियों के हौसले बुलंद होने पर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।