नगर पालिका परिषद में स्थित एक मजार को लेकर विवाद है। प्रशासन मजार को देखने पहुंचा,जिसमें तहसीलदार नायाब तहसीलदार लेखपाल और नगर पालिका से ईओ मणि भूषण तिवारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने समुदाय से जुड़े लोगों से मजार से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। मुस्लिम समुदाय की ओर से कहा गया यह मजार हजार साल पुरानी है हर जुम्मे की रात और नेजे मेले के दौरान यहां नियाज़ होती है।