नरवर के मगरौनी मैं आज फिर से दिखे टमटम के ऊपर ओवर लोड सवारी टमटम वाले डाल रहे लोगों की जान जोखिम में खबर दिनांक 22 मई के सुबह 11 बजे नरवर के मगरौनी क्षेत्र से है जहां पर लोगों ने बताया की हाल मैं दो दिन पहले ही एक ओवर लोड टमटम से एक 13 साल के मासूम ने जान गंवाई थी इसके बाद भी टमटम वालों में शासन प्रशासन का कोई खोफ दिखाई नहीं दे रहा है और टमटम वाले बेखौफ है