बुधवार दोपहर 1 बजे जिला अस्पताल में उसे समय हड़कंप मच गया जब लैब कलेक्शन सेंटर के पास तेज आवाज गाली गलौज और सामान फेंकने की आवाज आने लगी। मरीज, परिजनों के साथ-साथ अस्पताल स्टाफ का जमावड़ा वहां लग गया। बताया गया कि लैब पर काम करने वाले संदीप के साथ अस्पताल के ही करने कर्मचारियों के बाहर से आए साथी ने चाकू दिखाकर उसे धमकाया। बाद में वह भाग खड़ा हुआ।