दिल्ली में संसद भवन में अवैध रूप से घुसने के आरोप में पकड़े गए युवक की पहचान भदोही जिले के जोगापुर निवासी रामा बिंद के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि रामा सूरत की एक साड़ी फैक्ट्री में काम करता था और 18 अगस्त को गांव लौटने निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। आज उन्हें पता चला कि वह संसद भवन में पकड़ा गया है।