पुलिस को चोरों की खुली चुनोती पकड़ सको तो पकड़लो।एक बार फिर पुलिस गश्त पर सवालिया निशान खडें हो रहें है जहां कुछ दिनों पहले ही पुलिस कप्तान अमित कुमार ने चौरो को पकड़ने वालें पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की थी मगर चौर भी शातिर निकलें इनाम घोषित होने के बाद पहलें तो नकाबपोश होकर शहर के मुख्य डाकघर में 7 लाख की चौरी को अंजाम दिया और आज सुबह खुलेआम चौरी की।