धरमपुरी में नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। नगर सहित क्षैत्र के देवी मंदिरों ओर गरबा पांडालों में मां दुर्गा की स्थापना कर विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। सुबह से बैंड बाजों के साथ माता के चल समारोह धूमधाम से निकाले गए माता के भक्तों में उत्साह देखा गया नाचते गाते ओर गरबों के साथ माता को लाया गया।