रीवा पुलिस की नाक में दम कर चुके सिलसिलेवार स्नेचरों और लुटेरों की गैंग का खुलासा आज रीवा जोन की आईजी गौरव राजपूत और एसपी विवेक सिंह के द्वारा किया गया। आईजी के मुताबिक पकड़ी गई गैंग ने जनवरी माह से लेकर अब तक कुल 26 वारदातों को अंजाम देना बताया। जिनके कब्जे से तकरीबन 15 लाख कीमती मसूका बरामद किया गया है। जिसमें अधिकांश महिलाओं से लूटे जेवरात है।