मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा नहर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, सराय अकिल थाना क्षेत्र के ककराही निवासी आशुतोष कुमार सिंह (38 वर्ष) व उनके पिता शिव प्रताप सिंह (75 वर्ष) किसी काम से पुलिस लाइन गए थे।