गुना और बमोरी में 31 मार्च को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनी कहा, जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान आपकी समस्याओ का में संकट मोचन। जनसुनवाई में मिले 700 से अधिक शिकायती आवेदनों में कुछ का मौके पर निराकरण किया। कलेक्टर को सिंधिया ने खुद थैले में आवेदन रखकर कलेक्टर को सौंपे, कहा, मेरी चिट्ठी आएगी काम का आर्डर अटैक होगा।