युवाओं को फटकार लगाते हुए उनसे पुशअप्स लगवाए। जानकारी के अनुसार, कुछ युवक थार और वरना कार में बैठकर स्टंटबाजी कर रहे थे। इस दौरान गश्त पर निकले एसीपी आसौदा दिनेश सांगवान ने उन्हें रोक लिया। एसीपी ने युवाओं को कड़ी फटकार लगाई और सड़क सुरक्षा का महत्व समझाते हुए हाइवे पर ही पुशअप्स करवाई। उन्होंने युवाओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और स्टंटबाजी से दूर रहन