दरसअल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के अलहदादपुर से सामने आया है।जहाँ बीते दिनों एक पागल कुत्ते ने एक महिला को पैर में काट लिया था।कुत्ते काटे के इंजेक्शन लगने के बाद भी महिला में रेबीज़ के लक्षण पाए गए थे और महिला की 28 दिनों बाद मौत हो गई।परिवार ने दी जानकारी।