प्रति वर्षानुसार पोला पर्व के अवसर पर स्व ठाकुर धनपत सिंह एवं पूरन सिंह उस्ताद की स्मृति में विशाल इनामी दंगल का आयोजन रविवार शाम 4 बजे प्राइमरी शाला शारदा टॉकीज के पास किया गया, इस दौरान भाग लेने वाले पहलवानों अपने अपने दाव पेंचो से साथी पहलवान को तो चित किया ही साथ ही उपस्थित लोगों के दिलों को भी जीत लिया,