कारोपानी गांव के गौशाला में गाय की तीन दिन पुरानी लाश मिली रविवार शाम 5:00 मौके पर डिंडौरी से गौ रक्षक और समाजसेवियों कि टीम ने पहुंचकर निरीक्षण कर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए घटना कि जानकारी ली। दरअसल गौ रक्षक और समाज सेवायों गौशाला के निरीक्षण के उपरांत जिम्मेदार अधिकारी और गौशाला के इंचार्ज पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की प्रशासन से गुहार लगाई ।