सागर विधायक के धर्मश्री स्थित बंगला में बीते 20 दिनों दो बार सांप निकल चुका है दोनों ही बार सांप को स्नेक कैचर बबलू पवार ने सकुशल रेस्क्यू कर पकड़ा है। सोमवार सुबह 8:00 विधायक के बंगले के पोर्च में सांप दिखा, कर्मचारियों ने सूचना स्नेक कैचर बबलू पवार को दी,बबलू पवार उनके साथ मौके पर पहुंचे और कुछ देर की मेहनत के बाद सांप को सकुशल पकड़ा।