मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के बेरुआ चौक एनएच 27 पर शनिवार अहले सुबह करीब चार बजे हाथ में अखंड ज्योत लिए श्रद्धा और विश्वास से परिपूर्ण पैदल यात्री पहुंचे। यात्री अनिल भावर ने बताया कि वे बीते 1सितंबर को असम कामाख्या देवी मंदिर से अखंड ज्योत लेकर यात्रा शुरू की।