सदर तहसील क्षेत्र के,अमावा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले, रायबरेली अयोध्या मार्ग पर,गुरुवार को 30 वर्षों से खराब और बदहाल,जर्जर सड़क को ना बन जाने को लेकर यहां, ग्रामीणों ने नेताओं के साथ,जिले के सांसद राहुल गांधी की तस्वीर लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई है।और कहा जब तक सड़क नहीं बनेगी,तब तक यह प्रदर्शन चलेगा।