नावकोठी में तीज पर्व की रात्रि हुए दो महिलाओं के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला का मामला थाना में दर्ज कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया की सूचक चंदन कुमार ने गांव के ही धर्मेंद्र कुमार सहित तीन अज्ञात लोगों को नामजद बनाया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दिया है।