अनूपगढ़ एसडीएम सुरेश राव के द्वारा घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में आने वाले अतिश्वेदनशील गांव पुराना बिंजोर और गांव 28 ए का निरीक्षण किया है। एसडीएम सुरेश राव ने आज गुरुवार शाम 6 बजे बताया कि निरीक्षण के दौरान दोनों गाँवो के पास बने घग्घर नदी के बांधों को मजबूत करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ग्रामीणों से प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गई है।