भोरंज उपमंडल के तहत आने वाले पंचायत भोरंज के गांव भकरेडी में भारी बारिश कहर बनकर टूटी। गांव के निवासी रजेंद्र कुमार पुत्र जगमोहन का पक्का मकान का एक कमरा अचानक डंगा (सहायक दीवार) गिरने से जमींदोज हो गया। इस हादसे में कमरे के भीतर रखा घरेलू सामान भी मलबे के नीचे दब गया, जिससे परिवार को भारी क्षति उठानी पड़ी है।