AATS ने अवैध शराब की बिक्री और गैंबलिंग के मामलों में शामिल 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान रूप सिंह उर्फ रूपा, अमित कुमार, सुरेश, विश्वास, राजू शर्मा और किशन शर्मा के रूप में हुई है। यह सभी वेस्ट सागरपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से 75 क्वार्टर अवैध देशी शराब, 22 मंकी बियर की बोतलें, दांव पर लगाए 31,210 कैश और अन्य सामान बरामद किया है।