कैलारस। कैलारस 7 दिनों से खाद की उपलब्धता नहीं थी, लेकिन आज खाद आते ही किसानों की हजारों की भीड़ देखी गई। वितरण को लेकर मार्केटिंग सोसायटी पर व्यवस्था के लिए तहसीलदार नरेश शर्मा स्वयं पहुंचे और 6 पटवारी की ड्यूटी भी लगाई, साथ ही उपलब्ध खाद को बांटने के लिए दो काउंटर बनाए, जिससे खाद का वितरण आज दिनांक 26 अगस्त को शुभ है से प्रारंभ होकर शाम 5:00 बजे तक चला है।