संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला की हालत बिगड़ गई ,परिजन उसे हरदोई के मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल लेकर आए।यंहा पर इलाज के दौरान मौत हो गई।बघौली थाना क्षेत्र के फजलपुर निवासी छूटक्को के चार पुत्र व एक पुत्री है।दामाद इरफान अली ने बताया कि उनकी सास छूटक्को पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। शनिवार की शाम को अचानक उनकी हालत बिगड़ गई।