यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल से संचालित सभी ट्रेनों के कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) के 895 कोच और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के 887 कोच कैमरे से लैस होंगे। एसी फर्स्ट, एसी टू, एसी श्री, एसी चेयरकार, स्लीपर कोच में चार-चार एवं सामान्य श्रेणी,