कायमगंज कोतवाली के गांव घसिया चिलौली में देर रात रवि मंसूरी के घर में चोर दीवार के सहारे घुस गए। चोरों ने सेफ का ताला तोड़कर ₹26 हजार की नगदी के साथ सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए।घटना के समय रवि की पत्नी नाजरीन छत पर सो रही थी। सुबह जब वह नीचे आई तो सामान बिखरा हुआ मिला। नाजरीन ने बताया कि उनके पति गहरी नींद में थे।काफी देर तक जागने के बाद वह नहीं उठे।