अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भीमपुरा पुलिस ने सोमवार को दो फरार चल रहे वारण्टी को दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने पहले विक्की गुप्ता ग्राम कसेसर चट्टी निवासी को उसके घर से गिरफ्तार किया। यह अभियुक्त 2011 से एक आपराधिक मुकदमे में न्यायालय से जारी NBW पर फरार चल रहा था।