फतेहपुर बजरिया मोहल्ले में दबंगों ने दो सगे भाइयों मनोज और आशीष कुमार पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि दीपक यादव और शैलेन्द्र पाल अपने 4-5 साथियों के साथ लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी लेकर आए और गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। विवाद बढ़ने पर दीपक ने मनोज के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसका कान काट दिया।