स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नरयावली नाका श्मशान घाट में विकसित हो रहे नमो उद्यान का सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने मंगलवार शाम 4:00 निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार और नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान विधायक ने उद्यान की मियाबाकी पद्धति से विकसित हरियाली का जायजा लिया और साथ में पौधारोपण भी किया।