राजापुर थाना क्षेत्र के छीबो के हंसिर तालाब के पास आज गुरुवार सुबह 7:30 बजे 17 वर्षीय किशोर अरबाज खान नि०छीबो और 22 वर्षीय फरमान नि०फतेहपुर को ट्रक ने रौंद दिया। दोनों बाइक से हंसीर तालाब के पास शौच क्रिया के लिए गए थे, और रोड के किनारे खड़े थे। वहीं पुलिस ने दोनों के शवों का आज गुरुवार की दोपहर 2:00 बजे जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है।