बुलंदशहर नगर के मामन चुंगी, पन्नि जी शुगर मिल, काला आम चौराहा, भूड़ चौराहा सहित अन्य स्थानों पर स्थित पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल के बैनर लगे हैं, पेट्रोल पंप संचालक द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी बुलंदशहर श्रुति शर्मा के आदेश अनुसार यह बैनर लगाए गए हैं, और बिना हेलमेट चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है, वीडियो बुधवार सुबह लगभग 11:00 का है।