अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित एनडीआई प्लाजा के निकट हनुमान मंदिर के सेवादार स्वामी पूर्णानंद गिरी व उनके साथ मोहन गिरी पर तीन बदमाशों ने डंडों से हमला कर चोटिल कर दिया। बदमाश 21 अगस्त की रात वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मारपीट में घायल पूर्णानंद व मोहन गिरी अंबाला कैंट के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। पूर्णानंद गिरी की बाजू में मल्टीपल फ्रेक्चर त