रविवार रात 1 बजे के लमसम रावतभाटा नगरपालिका फायर प्रभारी राजेश जयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रामटेकरी मंदिर के पास माताजी का कीर्तन चल रहा था। इस दौरान साइड में चाय बनाने का काम कर रहे थे। चाय बनाते समय सिलेंडर से भट्टी तक जाने वाली पाइपलाइन में से गैस लिंकेज होने के कारण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलती ही तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे।