चाचौड़ा विधानसभा में मकसूदनगढ़ थाना के माधोपुरा में एक और 2 सितंबर की रात मकान की दीवार तोड़कर किराना दुकान से ₹18000 नगदी चोरी के दो आरोपी लालू राजपूत और समंदर गुर्जर को 3 सितंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी संदीप यादव ने बताया, फरियादी बलराम गुर्जर ने रिपोर्ट की कि थी। ₹6,400 नगदी बरामद किए है। तीसरा आरोपी तोफान राजपूत की तलाश जारी है।