वाराणसी में मंगलवार को लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आबूधाबी से काठमांडू जा रही फ्लाइट को डायवर्ट कर लैंडिंग करवाया गया। फ्लाइट में 144 यात्री सवार है, जो आबूधाबी से नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे थे। इस बीच नेपाल में हिंसा को लेकर फ्लाइट को डायवर्ट किया गया और वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाया गया।