जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को इन दिनों बेड की चादर नहीं मिल रही है, मरीज के तीमारदारों का कहना है कि कल रात से ही भर्ती है, चादर मांगने के बाद भी नर्स द्वारा दी नहीं जा रही है। इसे लेकर रविवार की सुबह 8:00 मरीज के तीमारदारों ने अपने-अपने प्रतिक्रिया दी। उधर इस संबंध में जब सीएमएस एसके यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया जल्द ही चादर उपलब्ध करा दी जाएगी।