नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लुपुंगडीह गांव के टोला जाहिरा निवासी वृद्ध महिला साबी गोप की कच्चा खपरैल मिट्टी का मकान तेज बारिश से धस गया. जिससे साबी गोप रहने में काफी परेशानी हो रही है. गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे जानकारी देते हुए पीड़ित वृद्ध महिला साबी गोप ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश से उनका खपरैल मिट्टी का मकान पूरी तरह से गिर गया है.