रूपईडीहा प्रभारी रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज बाबागंज दीपक सिंह के द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम दुविधापुर में घर में घुसकर चोरी कर बक्सा ले जाने के प्रयास करते हुए अभियुक्त जगतराम पुत्र सुकई निवासी दुविधापुर थाना रुपईडीहा को गिरफ्तार किया धारा 331(4) 305(क) 62 BNS में कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।