रामपुर के समीप काली मिट्टी में एक निजी बस पर चट्टान गिरने से बड़ा हादसा पेश आया।विशाल बस सर्विस की एक बस जब काली मिट्टी NH-5 पर पहुंची तो एक चट्टान बस की साइड फाड़ते हुए अंदर जा घुसी। इस दुर्घटना में सीट पर बैठी दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि11लोग घायल हो गए। घायलों को MGMSC खनेरी भर्ती किया गया है।गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को शिमला IGMC रेफेर किया।