खंडवा जिले के नर्मदा नदी पर बने जर्जर मोरटक्का पुल से अब 20 टन से अधिक वजन वाले ट्रक व डंपर नहीं गुजर सकेंगे। हाल ही में हुए हादसों और पुल की कमजोरी उजागर होने के बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया है। भारी वाहनों को देशगांव-खरगोन-धामनोद मार्ग से डायवर्ट किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार सुबह 10 बजे के लगभग मिली है।